कोविड के बाद शहीर शेख के पिता वेंटिलेटर पर: ट्वीट के ज़रिये दुआ करने को कहा

कोविड के बाद शहीर शेख के पिता वेंटिलेटर पर: ट्वीट के ज़रिये दुआ करने को कहा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी कोरोना की तीसरी लेहेर ने कहर बरसा रखा है। कोविड के बाद हालत बिगड़ने पर टीवी ऐक्टर शहीर शेख के पिता वेंटिलेटर पर पहुंच गए हैं।

अपने पिता के लिए शहीर ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से दुआ करने को कहा है। शहीर के ट्वीट के बाद फैन्स के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी दुआ की।

म्यूजिक ऐल्बम में शहीर के साथ काम कर चुकी हिना खान ने उन्हें धीरज रखने को कहा। नए ट्रैक को लेकर शहीर का वेब शो पवित्र रिश्ता 2 चर्चे में है। इसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे हैं। 

पिता की तस्वीर के साथ शहीर ने ट्वीट किया, "मेरे पिता वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें गंभीर कोविड संक्रमण हुआ है... कृपया उनके लिए दुआएं करें।"

करणवीर शर्मा, वत्सल सेठ सहित कई लोगों ने उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

शहीर का पोस्ट रीट्वीट करते हुए हिना खान ने लिखा, "धैर्य रखो दोस्त, मैंने तुमसे कहा था कि वह ठीक और खुश होकर जल्दी घर वापस आएंगे...इंशाअल्लाह।"

शहीर और हिना बहुत अचे दोस्त है। दोनों म्यूजिक ऐल्बम में साथ आ चुके है। लोगो को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।

बीते साल हिना खान अपने पिता को खो चुकी है। उनके पिता को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। जब हिना को ये खबर मिली तब वह शहीर के साथ ऐल्बम की शूटिंग कर रही थी।

हेमलता बिष्ट